चंदौली  में दीपों से जगमग हुआ  जनपद का यह कोतवाली, इंस्पेक्टर की चारों तरफ हो रही सराहना

चंदौली �में दीपों से जगमग हुआ �जनपद का यह कोतवाली, इंस्पेक्टर की चारों तरफ हो रही सराहना

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/सैयदराजा- जहां एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है और इससे बचने के लिए लाख-लाख उपाय कर रहा है और लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगों से अपने घरों में रहने तथा घरों के बाहर न निकलने की अपील की जा रही है और 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया है और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे पूरे भारत वासियों से अपने घर के बालकनी दरवाजे पर खड़े होकर दीया मोमबत्ती व टॉर्च जलाने का आवाहन किया गया था जिसका सभी देशवासियों ने पालन किया और वही कुछ थाना तथा कोतवाली में भी इसका असर देखने को मिला जहां की दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया उसी क्रम में चंदौली जनपद के सैयदराजा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार राय द्वारा पूरे �कोतवाली परिसर को घी की दीपों से सजाया गया था और रात 9:00 बजे से ही चारों तरफ के दिए जला दिए गए और 9 मिनट तक जलाए गए जिससे कि ऐसा लग रहा था कि आसमान के तारे जमीन पर आ चुके हैं और चंदौली जनपद में यही पहला कोतवाली था जो कि जगमग दिख रहा था जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में होती रही और लोग कोतवाल संतोष कुमार राय की सराहना करते हुए दिख रहे थे