अलविदा भूख: डोर टू डोर पहुंच रही नमो राशन किट

सुल्तानपुर. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लाकडाउन घोषित किया हुआ है। ऐसी स्थिति में कामकाज ठप होने की वजह से दिहाड़ी मजदूरों के साथ ही लाकडाउन ने गरीब परिवारों को पूरी तरह से बेबस और लाचार कर दिया है। कोरोना संकट में कई ऐसे लोग हैं जो जरूरत के सामानों के लिए तरस रहे हैं। हालांकि प्रशासनिक अमले के साथ भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक संगठनों व विभिन्न राजनीतिक दल के लोग संकट की घड़ी में जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी ने पार्टी के आवाहन पर 'नमो राशन किट' जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचाकर उन्हें राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। गरीब लोगों को लॉकडाउन के दौरान बांटे जाने वाले इस किट में चावल, दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, मसाला, माचिस, तेल और साबुन जैसे जरूरी सामान होंगे। सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह की निगरानी में पिछले कई दिनों से सदर विधानसभा क्षेत्र के बरौंसा स्थित फ्लोर मिल में हजारों थैले 'नमो राशन किट' की पैकिंग तैयार कर बटवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि पैकिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर से लाभार्थियों की सूची तैयार करवाकर जल्द ही पार्टी कार्यकर्ताओं की देख रेख में "नमो राशन किट" का वितरण हो रहा।