लॉक डाउन को कामयाब बनाने के लिए पुलिस कडी मेहनत कर रही:- चौकी इंचार्ज मोरनी मानसिंह

मोरनी न्यूज़ 3अप्रैल अरुण वर्मा

कोरोना पर काबू पाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए लॉक डाउन को कामयाब बनाने के लिए पुलिस कडी मेहनत कर रही है। बेवजय घरों से बाहर निकलने वालों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई है। इसके अलावा पीसीआर दिनभर बाजार में चक्कर लगाते हुए बिना किसी काम से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को रोक कर वापिस उनके घरों में भेजने का काम कर रही है। ऐसे में लॉक डाउन का खूब असर देखने को मिला है। चौकी इंचार्ज एएसआई मान सिंह ने बताया कि हम हरगांव बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें बताया जा रहा है कि बिना किसी जरूरत के बेवजह घर से ना निकले और उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति बेवजह घूमता नजर आता है उसकी बाइक का या गाड़ी का चालान किया जा रहा है पीसीआर इंचार्ज करनैल मोरनी चौकी 1 इंचार्ज मानसिंह होमगार्ड रणबीर, एसआई रघुवीर सिंह रामनिवास, बलवीर योगेश आदि अपनी कार्य को कुशलता से निभा रहे हैं।