गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, चंडीगढ़ के छात्रों अद्वय कपूर और प्रितीश देबनाथ ने नेशनल अंडर-14 अकादमिक फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में दिलाई पंजाब को ऐतिहासिक जीत

गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, मनीमाजरा, सेक्टर-13, चंडीगढ़ के होनहार छात्र अद्वय कपूर और प्रितीश देबनाथ ने CAP गोवा द्वारा आयोजित नेशनल अंडर-14 अकादमिक फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में हिस्सा लेते हुए पंजाब टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर के 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मुकाबलों में पंजाब, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात की टीमें पहुँचीं। फाइनल मैच पंजाब और गोवा के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व KIX फुटबॉल अकादमी, ज़िरकपुर द्वारा किया गया। टीम की कोचिंग श्री ट्रेवर कीथ व्हाइट (Trevor Keith Whyte) ने की, जिनके 12 वर्षों से अधिक का अनुभव और AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) से मान्यता प्राप्त कोचिंग लाइसेंस ने टीम को उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।

टीम को क्लिफ़ोर्ड व्हाइट और अकादमी के अन्य कोचों द्वारा भी निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त हुआ, जिन्होंने खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक विकास में विशेष योगदान दिया।

गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीन सेतिया, अध्यक्ष श्रीमती नीना सेतिया, निदेशक श्री देवराज सेतिया, और प्रधानाचार्या श्रीमती उर्वशी कक्कड़ ने अद्वय और प्रितीश को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अद्वय कपूर ने निदेशक श्री देवराज सेतिया, प्रबंध निदेशक श्री प्रवीन सेतिया, अध्यक्ष श्रीमती नीना सेतिया, और खेल शिक्षिका श्रीमती नीति त्यागी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा:?हमारी सफलता के पीछे स्कूल प्रबंधन, कोच और शिक्षकों का भरपूर सहयोग और विश्वास है। उन्होंने हमें हर कदम पर मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।?

कोच ट्रेवर कीथ व्हाइट ने कहा:

?यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का परिणाम है। अद्वय और प्रितीश जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं।?

हमारा उद्देश्य न सिर्फ जीत हासिल करना है, बल्कि खिलाड़ियों को आत्मविश्वासी और रणनीतिक रूप से सक्षम बनाना भी है। यह जीत उसी प्रयास का नतीजा है।??गुरुकुल ग्लोबल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। अद्वय और प्रितीश की यह राष्ट्रीय उपलब्धि हमारे पूरे संस्थान के लिए गौरव का विषय है।?