coronavirus: मरकज के समर्थन मे उतरे सपा विधायक 

सुल्तानपुर. बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद ने निजामुद्दीन स्थित मरकज मामले पर विवादित बयान दिया है। विधायक ने कहा है कि देश की जनता के प्रति इनको (सरकार) कोई हमदर्दी नही है। सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं ताकि मुस्लिम किसी न किसी तरीके से बदनाम हो।

मीडिया से बात करते हुए विधायक अबरार अहमद ने कहा दिल्ली मे मरकज पर इल्जाम लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा के मरकज मे हमेशा से ढाई तीन हजार आदमी रहते हैं, जिसमे विदेश के नागरिक भी शामिल होते हैं। विधायक ने कहा के लोगों ने लिखकर दिया था के इतने लोग आए हैं इनके जाने की व्यवस्था कराई जाए, लेकिन अधिकारियों के कान पर जू नही रेंगी। पूरे देश की हालत खराब है। जनता परेशान है, सरकार खाली घोषणा कर रही है। झूठ बोल रही है और मुद्दा तलाश रही है हिंदू-मुस्लिम के लिए। उन्होंने कहा कि कोरोना का कोई इंतेजाम नही है, अस्पतालों मे किसी को न कोई दवा मिल रही न कोई टेस्ट हो रहा बस कोरोना-कोरोना चिल्ला रहे हैं।�