चंदौली - डीएम व एसपी ने मलिन बस्ती में पहुंचकर गरीबों में वितरित किए भोजन, हैंडवाश व साबुन

डीएम व एसपी ने मलिन बस्ती में पहुंचकर गरीबों में वितरित किए भोजन, हैंडवाश व साबुन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा अलीनगर, नई बस्ती व मलिन बस्ती में गरीब परिवारो, जरूरत मन्द लोगों को भोजन पैकेट के साथ हैण्डवास साबुन का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि कोरोना महामारी के इस जंजीर को हम सभी लोग मिलकर तोड़ देंगे। इसे अपने देश में पनपने नही देगें। आप सभी लोग बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के अपने घर से बाहर न निकले, एक दूसरे से दूरी बनाकर बातचीत करे। अधिक से अधिक अपने घर पर रहकर अपने हाथों को साबुन से समय-समय पर साफ करें और साफ-सफाई रखें अपने साथ आसपास के लोगों को भी अधिक से अधिक जानकारी देते रहे। बताये कि आपकी ज़िंदगी आपके माँ बाप, भाई- बहन, मित्रों के लिए बेहद मायने रखता है। आप पर न जाने कितने लोगों की जिम्मेवारियां हैं। इसलिए जिम्मेवार बनिये। सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी (covid-19) से बचें। इसे हल्के में मत लीजिए और जितना हो सके, अकेले में समय बिताइए। अच्छी किताबें पढ़िए, news, fb, wats app, you tube चलाइये, मूवी डाऊनलोड करके देखिए। पर प्लीज़ अकेले रहिये। इसके अतिरिक्त कसाब महल में कम्युनिटी किचन द्वारा लोगों को भोजन व्यवस्था सुनिश्चित कराया जा रहा है।