चकिया - ग्राम प्रधान ने गरीबों व असहाय लोगों में वितरित किए खाद्य सामग्री 

ग्राम प्रधान ने गरीबों व असहाय लोगों में वितरित किए खाद्य सामग्री

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया/चंदौली- ग्राम प्रधान त्रिदेव सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी/सेक्रेटरी के सौजन्य से मुजफ्फर में बितरण हुआ भोजन पैकेट ।
डोर टू डोर जाकर सुरच्छित रहने की दी जानकारी । कारण बचाव ही एक मात्र सहारा ।
मानव से मानव में फैलने वाला कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये जहॉ पूरा देश के लोगों के लिये रोजी रोटी का जरिया बंद हो गया है, वहीं समाज के शुभ चिंतक बेसहारा को सहारा देने के लिये " डूबते को तिनके का सहारा " जैसा कार्य राष्ट्रीय विमारी के बचाव में करने का योगदान किया है । इसी तरह का कार्य मुजफ्फरपुर के ग्राम प्रधान त्रिदेव सिंह तथा सेक्रेटरी / ADO. पंचायत अशोक कुमार द्वारा अतिवंचित परिवारों में भोजन बितरण कर किया है । भोजन पैकेट का बितरण बडी बस्ती में 50, उसरा में 40, लाठे के नौवा बाडे में 7, मुजफ्फरपुर खास में 180 कुल 277 पैकेट भोजन का बितरण किया । साथ साथ घर से बाहर न जाने, बच्चों को बाहर इकट्ठा होकर न खेलने, हाथ हमेशा साबुन से धोने, एक दूसरे से कम से कम डेढ मीटर की दूरी बनाकर बात करने आदि बिंदुओं पर संवेदित किया । किसी को खाने तथा विमारी की कोई समस्या आती है, तो मुझे सूचित करें तथा परदेश से कोई आता है तो भी मुझे सूचित करें, ऐसा ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया ।
भोजन बितरण में घर घर की जानकारी देने वाले गॉव के वालेंटियर सुबाष, अमित तथा विकास विभाग के कर्मचारी संजय, सुरेश, अवधेश ने इस बितरण कार्य में सहयोग किया । इस दौरान ऊषा, संगीता, सरिता, डब्बू, दीपक, बाबूलाल, बिन्दू, नीशा, मंगरू, राजू, सुरजा, लुकमान, रहमान, आत्मा, केशव आदि लोग मौजूद रहे ।