युवा समाजसेवी इमरोज रशीद ने लॉकडाउन के छठवे दिन भी गरीबों को खिलाया खाना।

कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए *लॉकडाउन* में भुखमरी के शिकार हो रहे सड़क के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले रोज कमा कर जीवन यापन करने वाले लॉकडाउन में इधर उधर फसने वाले सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को खाना का पैकेट बांटा लॉकडाउन के छठवें दिन भी।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के निवासी युवा समाजसेवी जनाब इमरोज़ रशीद ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर लॉकडाउन का स्वागत करते हुए संकल्प लिया कि लॉकडाउन स्माफ़्त होने तक लगातार ऐसे ही गरीबों मजलूमों बेशहारा भूखों प्याशो व रोड पर चलने वाले राहगीरों के बीच जाकर खाना खिलाता रहूंगा। बलिया देवरिया बार्डर तुर्तीपार चट्टी पर बनी पुलिस बूथ तक पहुच बलिया देवरिया बार्डर की निगरानी कर रहे उभाव थाना के पुलिस नवजवानों को भी लंच का पैकेट दिया।

वापस लौटते वक्त तुर्तीपार व उभाव मुजौना के बीच कुछ गरीब राहगीरों पर नजर पड़ी फौरन अपनी गाड़ी रुकवाकर इन सभी गरीबों को भी खाना का पैकेट दिया जिससे इन सभी गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली।

✍️मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।