इलिया -  इस विद्यालय के प्रबंधक ने गरीबों में वितरित किए खाद्य सामग्री

इलिया - �इस विद्यालय के प्रबंधक ने गरीबों में वितरित किए खाद्य सामग्री

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/इलिया- �वैश्विक महामारी करोना �के चलते 21 दिनों के लाक डाउन में सबसे अधिक समस्या गरीबों को झेलनी पड़ रही है और इनकी मदद के लिए क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है और लोगों की मदद भी करना शुरू कर दिया है उसी क्रम में कस्बा स्थित संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक व प्रमुख समाजसेवी राधाकृष्णन जायसवाल तथा कस्बा स्थित मुरारी स्वीट्स हाउस के मालिक सुरेश मद्धेशिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत इलिया में �गरीब व असहाय व्यक्तियों को इंलिया के थाना प्रभारी �मिथिलेश कुमार तिवारी तथा चौकी इंचार्ज के सानिध्य में करीब 40 गरीब परिवारों में खाद्यान्न सामग्री व राशन वितरण किया गया तथा उनसे कहा गया कि अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत हमें सूचित करें आप तक �सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी