गरीब बच्ची की लकड़ी के काउंटर से दबने से हुई मौत।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के उभांव थाना अन्तर्ग बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार के दिन लगभग 1 बजे के आस पास रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ असहाय गरीब फेरी करने वालेकोरोना वायरस के महामारी से लाकडाउन के कारण सुबह का खाना पीना खाकर दोपहर के वक्त सभी सोये हुए थे और एक छोटी बच्ची भी सोई हुई थी उसी समय दुकान के बाहर रखा हुआ एक लकड़ी का काउंटर तेज़ हवा बहने सेगिर गया जिसमें छोटी बच्ची घायल हो गई।

जिसको ये सभी गरीब लोग कंधे पर लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुँचाया जहां डाॅक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

इस की सूचना उभांव थाना प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे को मिला तो सुचाना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर परिजनों से मिले और शान्ति पूर्व दाह संस्कार करने के लिए परिवार के लोगों को कहा।

इन गरीबों के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि ये गरीब मृत लड़की के लिए कफन खरीद सकें किसी के माध्यम से चंदायल बल्लीपुर के ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ बूलेट भाई को पता चला तो ग्राम प्रधान बुलेट ने सहयोग किया।

जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ये गरीब बेशहारा लोग आगे बढ़े।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।