चंदौली - सैयदराजा इंस्पेक्टर  ने ठाना है किसी गरीब को भूखा नहीं सुलाना है 

सैयदराजा इंस्पेक्टर ने ठाना है किसी गरीब को भूखा नहीं सुलाना है

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/सैयदराजा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश के बाद जहां पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है और लगातार उनके द्वारा अपने घरों से बाहर न निकलना घर के अंदर रहने की ही अपील की जा रही है वही पूरे देश में लाक डाउन होने के बाद सारी दुकान बंद होने से गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गई है और जिसके लिए शासन ने निर्देशित किया है कि सभी ग्रामीण व नगरी क्षेत्र में गरीबों असहाय को भोजन की व्यवस्था कराएं और हर जगह इसका पालन भी किया जा रहा है उसी क्रम में चंदौली जनपद के सैयदराजा कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार राय द्वारा गरीब व असहाय लोगों के प्रति सराहनीय कार्य करते नजर आ रहे हैं उनका एक ही नारा है कि सैयदराजा इस्पेक्टर ने ठाना है किसी गरीब को भूखा नहीं सुलाना है किनारे को लेकर चल रही कोतवाल संतोष कुमार राय द्वारा क्षेत्र के सभी गरीब व असहाय व्यक्तियों को खोज खोज करके उन्हें सुबह और शाम के भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है और उनके इस कार्य को देखकर क्षेत्र में जगह-जगह पर लोग उनकी सराहना करते नजर आते हैं