चितबड़ागांव गांव के थाना प्रभारी हरिराम मौर्या ने गरीबों के लिए किया व्यवस्था।

थाना अध्यक्ष ने गरीबों को खाने पकाने वाला सामग्री बांटा।

✍कोरोना वायरस महामारी के वजह से लाकडाउन की मार झेल रहे गरीब झुग्गी झोपड़ी व रोज कमा कर खाने वालों को आटा चावल तेल मसाला नमक आलू बांटा उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के चितबड़ा गांव थाना के थाना अध्यक्ष हरी राम मौर्य ने।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।