शहाबगंज - भुखमरी के कगार पर पहुंचे 3 परिवारों को लिया गोद

भुखमरी के कगार पर पहुंचे 3 परिवारों को लिया गोद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/शहाबगंज स्थानीय कस्बा बाजार में जालौन जिले से फुलकी बेचकर जीवन यापन करने के लिए आए तीन परिवारों को समाजसेवी व पेशे से पत्रकार अजय जायसवाल के द्वारा गोद लिया गया व उन परिवारों के खाने पीने की व बच्चों के दूध की व्यवस्था तत्काल किया गया देश में कैराना जैसी महामारी को देखते हुए भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर रखी है वही बाहर से आए हुए मजदूरों के द्वारा सब काम-धाम बंद कर दिया गया है शहाबगंज कस्बा बाजार में जालौन जिले से 6 लोगों का 3 परिवार काफी दिनों से फुलकी बेचकर जीवन यापन कर रहा था लॉक डाउन के बाद इन लोगों का काम धंधा बंद हो गया और इन परिवारों के पास खाने पीने की चीजें व पैसा समाप्त हो गया यह खबर जैसे ही शहाबगंज कस्बा निवासी अजय जायसवाल को लगी वह तुरंत ही उन लोगों के पास पहुंचे और उनके खाने-पीने की चीजों को मुहैया कराते हुए बच्चों के दूध तक की व्यवस्था की तथा जिस मकान में किराएदार के रूप में रह रहे थे उस मकान मालिक से बात करके 1 महीने का किराया अपने तरफ से मकान मालिक को दिया तथा उन परिवारों को यह आश्वासन भी दिया कि जब तक सरकार के द्वारा लॉक डाउन की घोषणा रहेगी तब तक इन परिवारों की सभी खाने-पीने वह रहने की व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी जिस की क्षेत्र में चर्चा जोरों शोरों से है इस मौके पर अजय जायसवाल के साथ पत्रकार रामकुमार जायसवाल जनपद संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी केशरी नंन्दन जायसवाल व सोनू यादव मौजूद रहे