स्कूल ही नही गांव-गांव जाकर ड्यूटी निभाने वाला है ये टीचर

सुल्तानपुर. कोरोना वायरस को लेकर सरकारे कैंपेन कर रही। शहरी एरिये मे तो लोग काफी जागरूक हैं। लेकिन
ग्रामीण अंचल मे लोग कम जागरूक हैं। वजह है प्रशासनिक स्तर से उन तक जानकारियां नही पहुंचा पाना। ऐसे मे कोरोना प्रकोप से बचाव के लिए प्राइमरी स्कूल के टीचर निजाम खान अकेले ही लोगों को जागरूक करने निकल पड़े हैं।

मास्टर निजाम ने गांव-गांव जाकर लोगों के न केवल हाथ धुलवाए बल्कि हर कदम से ग्रामीणों को अवगत करा रहे हैं। उन्होंने जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र डोमनपुर ग्राम पंचायत के मजरे पूरे फैजू खान से शुरू किया और बिसई तिवारी का पुरवा, पंडित मातादीन का पुरवा आदि गांवों में लोगों को जाकर जागरूक किया। उन्होंन एक दूसरे से एक मीटर से अधिक दूरी बनाये रखने, हर एक घण्टे में हाथों को धुलने, मास्क पहनने, घरों में रहने बाजार की वस्तुओ को कम से कम खरीदने, आवागमन बन्द करने और प्रशासन का सहयोग करने की जानकारी ग्रामीणों को दी।