एनएसएस, एनसीसी व रोवर-रेंजर्स छात्राओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ, मेधावियों का हुआ सम्मान

सुल्तान आब्दी,

झाँसी।

भले ही सड़क सुरक्षा माह समापन की ओर है, लेकिन जागरूकता अभियान तब तक जारी रहेंगे, जब तक झाँसी की शत-प्रतिशत जनता सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने लगेगी। इसी क्रम में संभागीय परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह?2026 के अंतर्गत सीपरी बाजार स्थित आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एआरटीओ डॉ. सुजीत कुमार मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका नायक अध्यक्ष रहीं। संयोजन सड़क सुरक्षा समिति सदस्य व ट्रैफिक चीफ वार्डन डॉ. प्रगति शर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीआई देवेंद्र शर्मा, परिवहन अधिकारी एस.के. अग्रवाल एवं मॉडल सुश्री पायल शर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यशाला में एनसीसी, रोवर-रेंजर्स व एनएसएस की छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी दी गई। छात्राओं को यह जिम्मेदारी भी सौंपी गई कि वे स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें और उल्लंघन करने वालों को टोकें।

कार्यक्रम के अंत में तीनों विंग्स की मेधावी छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ट्रैफिक वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति सदस्य दीक्षा शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सपना अरोड़ा, एनसीसी प्रभारी डॉ. शारदा, डॉ. कविता अग्निहोत्री सहित महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यशाला का संचालन डॉ. प्रगति शर्मा ने किया तथा आभार व्यक्त प्राचार्य डॉ. अलका नायक ने किया।