सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सुल्तान आब्दी,

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी

झाँसी। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के प्रभावी नेतृत्व में जनपद झाँसी में साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने छात्राओं को साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी तथा उनसे बचाव के उपाय विस्तार से बताए।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन जॉब/टास्क फ्रॉड, एपीके फ्रॉड एवं फर्जी निवेश जैसे साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। एसएसपी ने साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने तथा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।

कार्यक्रम में यातायात नियमों के पालन, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन, प्रबंधक सिस्टर डिगना, शिक्षिकाएँ शालिनी जॉन एवं रीना चावला सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।