फॉर्म-6 अभियान को लेकर भाजपा नगर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

खेरागढ़। SIR_2026 अभियान के तहत फॉर्म-6 भरवाने को लेकर भाजपा खेरागढ़ नगर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (डाक बंगला) पर आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी रहे, जबकि अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल ने की।

बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि 29 व 30 जनवरी को प्रत्येक बूथ पर चलने वाले विशेष अभियान के अंतर्गत फॉर्म-6 भरवाने का कार्य पूरी सक्रियता, जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ किया जाए।

मुख्य अतिथि मेघराज सोलंकी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन सभी युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ना है, जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, ताकि वे फॉर्म-6 भरकर अपने मताधिकार हेतु आवेदन कर सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने का आह्वान किया।

बैठक में महेश गर्ग, कल्याण सिंह राजपूत, डम्बर राजपूत, प्रभात जिंदल, संदीप त्यागी, नवीन परमार, कैलाशी राजपूत, जितेंद्र राजपूत एवं बौना मिस्त्री सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाकर लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।