ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में “छावा” का अविश्वसनीय मंचन, छात्रों के अभिनय ने मोहा जनमानस

खेरागढ़ (आगरा)।ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, खेरागढ़ में आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ऐतिहासिक वीरगाथा ?छावा? का भव्य मंचन किया गया। मराठा साम्राज्य के शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान को जब मंच पर जीवंत किया गया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र राजन गोस्वामी द्वारा निभाया गया छत्रपति संभाजी महाराज का सशक्त और प्रभावशाली किरदार रहा। उनके ओजपूर्ण संवाद, प्रभावी हाव-भाव और आत्मबल से भरे अभिनय ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उपस्थित दर्शकों ने उनके अभिनय की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

वहीं अनूप सिकरवार ने औरंगज़ेब के चरित्र को जिस गंभीरता और प्रभाव के साथ मंच पर उतारा, वह दर्शकों के लिए बिल्कुल अलग और गहन अनुभव रहा। उनके अभिनय में सत्ता की क्रूर मानसिकता और कठोरता स्पष्ट झलकती रही।

इसके अतिरिक्त देवेश सिकरवार ने कवि कलश की भूमिका में अपनी ओजस्वी कविताओं और भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया। उनकी वाणी में वीर रस और करुण रस का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में शामिल अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने पात्रों को पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ निभाया। आकर्षक मंच सज्जा, ऐतिहासिक वेशभूषा और प्रभावी संवादों ने प्रस्तुति को और भी जीवंत बना दिया।

विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति सम्मान, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना रहा। उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने विद्यालय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन ?जय भवानी, जय शिवाजी? के उद्घोष के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।