असारवा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तेज़ी से प्रगति पर

असारवा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तेज़ी से प्रगति पर

असारवा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: व्यापक आधुनिकीकरण एवं यात्री सुविधाओं का विकास

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद क्षेत्र के असारवा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तीव्र गति से किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म तथा यात्री सुविधाओं का व्यापक आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आधुनिक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म शेड का निर्माण, प्लेटफॉर्म रिसर्फेसिंग तथा पार्किंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही विभिन्न कार्य प्रगति पर है

प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर लगभग 34,000 वर्गफुट तथा प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 पर लगभग 50,000 वर्गफुट क्षेत्रफल में कवर शेड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को धूप, वर्षा एवं प्रतिकूल मौसम से सुरक्षा मिलेगी।

40 फीट चौड़े एवं 82 फीट लंबे फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से प्लेटफार्मों के बीच सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।

सर्कुलेटिंग एरिया को प्लेटफॉर्म संख्या 1 को प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 से जोड़ने के लिए 40 फीट चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुगम, सुरक्षित एवं सुचारु होगी।

आधा एकड़ के करीब विशाल पार्किंग विकसित की गई है, जिसमें दोपहिया, चारपहिया एवं ऑटो रिक्शा के लिए पृथक एवं सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया गया है, जिससे यातायात प्रबंधन में सुधार होगा।

इस योजना के अंतर्गत 20 फीट चौड़ा भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, लगभग 6500 वर्गफुट क्षेत्रफल की कैनोपी सहित डेडिकेटेड पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ जोन तथा सुव्यवस्थित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जा रहा है।

स्टेशन परिसर में आकर्षक लैंडस्केपिंग एवं विशाल कॉन्कोर्स क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आधुनिक एवं आरामदायक वातावरण प्राप्त होगा। स्टेशन फसाड़ एवं प्रवेश द्वार का आकर्षक सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे स्टेशन को आधुनिक एवं विश्वस्तरीय पहचान प्राप्त होगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु डीलक्स ए.सी., नॉन-ए.सी. एवं सामान्य प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, आधुनिक टिकटिंग काउंटर, डिजिटल सूचना प्रणाली, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

वर्तमान में असारवा स्टेशन पर 12 नियमित एवं 4 विशेष ट्रेनों का ठहराव है तथा प्रतिदिन लगभग 10,600 यात्री यहाँ से यात्रा करते हैं। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को प्रतिदिन लगभग 1,00,000 यात्रियों की सुविधा के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहा यह पुनर्विकास न केवल यात्री सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाएगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन एवं रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। पुनर्विकसित असारवा रेलवे स्टेशन आधुनिक, सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं के साथ अहमदाबाद क्षेत्र के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा और ?विकसित भारत? के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।