अहमदाबाद मंडल पर 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

अहमदाबाद मंडल पर 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

डीआरएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,उत्कृष्ट रेलकर्मियों एवं बच्चों को किया सम्मानित

फोटो कैप्शन: पहली तस्?वीर में मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए। दूसरी तस्वीर में गणतंत्र दिवस संदेश वाचन करते हुए तथा अंतिम तस्वीर में रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, साबरमती में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सामारोहिक परेड का निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने अहमदाबाद स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, साबरमती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं रेल सुरक्षा बल,भारत स्काउट व गाइड व सिविल डिफ़ेंस यूनिटों की सयुंक्त परेड का निरीक्षण किया और मार्च-पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,अहमदाबाद वेद प्रकाश ने सभी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन किया।

इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने पश्चिम रेलवे की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि रेल एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में इस वित्तीय वर्ष में 85 रोड ओवर ब्रिज रोड अंडर ब्रिज तथा 14 फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) चालू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक कवच (KAVACH) स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हाल ही में पश्चिम रेलवे का पहला कवच सिस्टम वडोदरा?अहमदाबाद खंड के 96 रूट किलोमीटर में 17 स्टेशनों को कवर करते हुए सफलतापूर्वक चालू किया गया है, जिसमें 13.7 किलोमीटर अहमदाबाद मंडल का भी शामिल है तथा अब तक 364 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम स्थापित किया है। चालू वित्त वर्ष में कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। हिम्मतनगर?खेड़ब्रह्मा, विजापुर?आंबलियासण तथा आदरज मोटी?विजापुर रेल खंडों पर गेज परिवर्तन का कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मंजू मीणा एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, अहमदाबाद मंडल की सदस्याओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता 39 बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित दो रेल कर्मचारियों के परिजनों को ₹20,000?₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

फोटो कैप्शन:अपर मंडल रेल प्रबंधक मंजू मीणा एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन,अहमदाबाद की सदस्याएं गंभीर बीमारी से ग्रसित रेलकर्मी के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों ने सभी को राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कर दिया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 रेल कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा चार विभागों के ग्रुप को सामुहिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही ?वंदे मातरम्? के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के 15 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश, अपर मंडल रेल प्रबंधक मंजू मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक विकास गढ़वाल, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद मंडल की टीम, सभी विभागों के शाखा अधिकारी, रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।