अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण, स्वछता पर विशेष ज़ोर

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण, स्वछता पर विशेष ज़ोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न स्वच्छता ही सेवा देश को स्वच्छ, स्वस्थ एवं जागरूक बनाने के संकल्प को साकार करते हुए मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद,वेद प्रकाश ने 26 जनवरी को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, साबरमती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 4-5 घंटे तक स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का गहनता निरीक्षण किया तथा यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, शौचालय, फुटओवर ब्रिज तथा अन्य स्थलों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी क्लीनिंग स्टाफ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे सफाई करने का तरीका,कौनसी मशीन का किस तरह एवं किस जगह उपयोग करना है आदि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कचरा निस्तारण, मैकेनाइज्ड क्लीनिंग, नियमित मॉनिटरिंग तथा स्वच्छता मानकों के पालन पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने पार्सल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्यरत स्टाफ से पार्सल हैंडलिंग, बुकिंग, लोडिंग-अनलोडिंग तथा रिकॉर्ड संधारण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा समयबद्ध और सुव्यवस्थित कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव एवं निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होने मेकेनिकल एवं कमर्शियल विभाग के अधिकारियों, सुपरवाइजरों एवं कर्मचारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

डीआरएम वेद प्रकाश ने स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया एवं यातायात व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने यात्रियों एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात के सुचारु प्रवाह, पार्किंग प्रबंधन तथा ऑटो-टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।