ऑटो रिक्शा, बस सहित सभी स्कूली वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड

ऑटो रिक्शा, बस सहित सभी स्कूली वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड

नौनिहालों की स्कूली वाहनों में मुसीबत

#हरदोई
जनपद स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए स्कूली ऑटो रिक्शा और बसें परेशानी का सबब बने हुए हैं। शहर की सड़कों पर ओवरलोड दौड़ते इन वाहनों की जांच के नाम पर लीपापोती हो रही है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं अधिकतर स्कूली वाहनों में महिला कंडक्टर सहित कई मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है।

शहर में मासूम बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने के लिए दिनभर ऑटो रिक्शा, मारुति वैन और बसें दौड़ती रहती हैं। लेकिन मौजूदा में अधिकतर स्कूली वाहन ओवरलोड होने से मासूम नौनिहालों के साथ ही परिजन भी परेशान होने लगे हैं।

स्कूल प्रबंधन भी नहीं करता सुनवाई

कई परिजन का कहना है कि वह पूरी फीस देते हैं इसके बाद भी ऑटो रिक्शा में पंद्रह से बीस बच्चे व बसों में एक सीट पर तीन से चार बच्चों को बैठाकर ले जाया जाता है। इससे बच्चे परेशान होते हैं। परिजन स्कूल प्रबंधन से शिकायत करते हैं तो भी प्रबंधन सुनवाई नहीं करता है। वहीं जिम्मेदार अफसर ऐसे स्कूली वाहनों की जांच करने से बचते रहते हैं। इसके चलते ही शहर के अधिकतर स्कूलों में पढ़ने के लिए जाने वाले नौनिहालों की मुसीबत बढ़ गई है।


नियमों की उड़ा रहे धज्जियां -

शहर के स्कूली वाहनों में शासन, प्रशासन और अदालत के निर्देशों का पालन भी नहीं हो रहा है। अधिकतर बड़े स्कूलों की बसों में महिला कंडक्टर नहीं हैं। खुलेआम नियमों को ठेंगा दिखाने वाली स्कूली बसों की जांच न होने से स्कूल प्रबंधन के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।