राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (आरईसीए)-2023,भवन (रेलवे स्टेशन) श्रेणी में राजस्थान के अलवर रेलवे स्टेशन को प्रथम तथा जयपुर रेलवे स्टेशन को द्वितीय पुरस्कार

राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (आरईसीए)-2023

भवन (रेलवे स्टेशन) श्रेणी में राजस्थान के अलवर रेलवे स्टेशन को प्रथम तथा जयपुर रेलवे स्टेशन को द्वितीय पुरस्कार

भवन (अस्पताल) श्रेणी में मंडलीय रेलवे अस्पताल,जोधपुर तथा लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज(सामान्य) श्रेणी में रेलवे कैरेज वर्कशॉप, बीकानेर को प्रथम पुरस्कार

ऊर्जा संरक्षण हेतु राजस्थान सरकार के राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड (आरआरईसीएल) द्वारा राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (आरईसीए) 2023 पुरस्कार समारोह का आयोजन दिनांक 20.01.2026 को किया गया । ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (आरईसीए) 2023 पुरस्कार समारोह में भवन (रेलवे स्टेशन) श्रेणी में राजस्थान के अलवर रेलवे स्टेशन को प्रथम, जयपुर रेलवे स्टेशन को द्वितीय तथा जोगी मगरा रेलवे स्टेशन को रिकग्निशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा ऊर्जा-कुशल प्रणालियों को व्यवस्थित रूप से अपनाकर, विद्युत भार को अनुकूलित करके, ऊर्जा खपत की निरंतर निगरानी करके और आरईसीए दिशानिर्देशों और मूल्यांकन मानदंडों के अनुसार सर्वाेत्तम कार्यप्रणालियों को लागू करके ऊर्जा प्रबंधन में बेहतर प्रदर्शन किया है।

ऊर्जा संरक्षण हेतु भवन (अस्पताल) श्रेणी में राजस्थान के मंडलीय रेलवे अस्पताल, जोधपुर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इसी प्रकार लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज(सामान्य) श्रेणी में रेलवे कैरेज वर्कशॉप, बीकानेर को प्रथम, रेलवे कैरेज वर्कशॉप, अजमेर को द्वितीय तथा रेलवे कैरेज वर्कशॉप, जोधपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इन पहलों के परिणामस्वरूप ऊर्जा खपत में उल्लेखनीय कमी आई है तथा परिचालन दक्षता में सुधार हुआ है। जिसके कारण पर्यावरणीय स्थिरता में ठोस योगदान मिला है।

ये उपलब्धियां सार्वजनिक भवनों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने में भारतीय रेलवे की सक्रिय भूमिका को उजागर करती हैं और राजस्थान में रेलवे प्रतिष्ठानों और सरकारी बुनियादी ढांचे में इसके अनुकरण के लिए प्रेरणा का काम करती हैं।