नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज़ यूनियन जीएलओ शाखा महिला विंग, प्रधान कार्यालय जयपुर की ओर से समस्त महिलाओं के लिए मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के पावन पर्व पर महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज़ यूनियन जीएलओ शाखा महिला विंग, प्रधान कार्यालय जयपुर की ओर से समस्त महिलाओं के लिए मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के पावन पर्व पर महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम तिल, गुड़ और अपनों का साथ रखी गई थी। कार्यक्रम का आयोजन मीना सक्सेना, सहायक महामंत्री एवं विभा तापड़िया, महिला विंग सचिव के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर मीना सक्सेना ने ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज़ यूनियन द्वारा गत वर्ष प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा महिलाओं के लिए समय-समय पर यूनियन द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर पर उठाए गए मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आज एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में भारतीय रेलवे को निजी हाथों में जाने से रोकना असंभव हो जाएगा।

कार्यक्रम में पारुल माथुर एवं सोनल माथुर द्वारा विभिन्न इनडोर खेलों का आयोजन कराया गया, जिनमें बैलून बैंगल, योगा गेम, टंग ट्विस्टर, इसकी टोपी उसके सिर, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, जो जीता वही सिकंदर आदि खेल शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भरपूर आनंद उठाया। खेलों में विजेता रही महिलाओं को पुरस्कार दिए गए तथा भाग लेने वाली सभी महिलाओं को भी प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत चांदनी जी एवं दीप्ति माथुर जी द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्हें सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन आरती अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी धावाजी,जमना कंवर तथा जीएलओ शाखा के समस्त पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। लगभग 100 महिलाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई।