मारपीट के लिए 112 टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

रामनगर ।रामनगर के तौलाहा पंचायत के सिगड़ी मुड़ीला गांव में शुक्रवार को 112 टीम को मारपीट करते वहां के ग्रामीणों ने जबरन बंधक बना लिया. उन्हें छुड़ाने एसडीपीओ रागिनी कुमारी समेत थानाध्यक्ष दीपक कुमार को मौके पर आकर उनको घंटों बाद मुक्त कराया गया. मिली जानकारी अनुसार सिगड़ी मुड़ीला गांव के वार्ड 1 निवासी अनिरुद्ध कुमार बारी के घर उसके बेटे चंदन प्रसाद के ससुराल वाले 112 टीम को लेकर पहुंचे. इस तरह प्रशासन को आया देख अनिरुद्ध प्रसाद और उनका भतीजा कुंदन पूछने गया. जिसपर पुलिस और उसके बीच हाथापाई होने लगी. नतीजा पुलिस की मारपीट में भतीजा कुंदन कुमार पिता प्रहलाद प्रसाद बारी को गंभीर चोट लगी. तत्काल उसे रामनगर पीएचसी भेजना पड़ा. इस वजह से उक्त वार्ड के सैकड़ों ग्रामीणों ने 112 टीम के वाहन समेत करीब 1 पदाधिकारी एएसआई संजय भगत एक ड्राइवर सैफ जवान विवेक कुमार के साथ 5 सिपाहियों को जबरन रोक लिया. सूचना पाते ही एसडीपीओ समेत थानाध्यक्ष ने आकर लोगों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस वजह से करीब दो घंटे तक एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी मौके पर रुककर लोगों को समझाते बुझाते रहे. करीब शाम पांच बजे 112 टीम को लोगो ने मुक्त किया. इस संबंध में अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि उनके अग्निवीर बने बेटे चंदन की बीते महीने शादी हुई है. उसके ससुराल वाले बहू की विदाई कराने पुलिस को लाएं थे.

एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने बताया कि 112 टीम के सदस्यों के लिए विभाग को बताएंगे. ग्रामीणों द्वारा आवेदन तैयार किया जा रहा है. उसपर जांच कर कार्रवाई होगी