छितौनी इंटर कॉलेज में 67वीं वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन वार्षिक खेलकूद में अमरजीत एवं अंशु ओवरऑल चैंपियन

कुशीनगर खड्डा क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी स्थित छितौनी इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय 67वीं वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद गोरखपुर के सहायक सचिव अविनाश पति तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्चतर विद्यालय मोतीललहा के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मल्ल रहे। अतिथियों ने विद्यालय का झंडा उतारकर प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की।मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद गोरखपुर के सहायक सचिव अविनाश पति तिवारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग में कक्षा 11 के छात्र अमरजीत गौतम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। द्वितीय स्थान कक्षा 9 के छात्र रंजीत यादव एवं तृतीय स्थान कक्षा 11 के छात्र नूर मोहम्मद को मिला। वहीं बालिका वर्ग में कक्षा 9 की छात्रा अंशु चौहान प्रथम, कक्षा 10 की छात्रा आंचल गुप्ता द्वितीय तथा कक्षा 12 की छात्रा गोल्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की सफलता के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने ओवरऑल चैंपियन प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा का 12 माह का शुल्क माफ करने, द्वितीय स्थान के लिए 6 माह तथा तृतीय स्थान पाने वालों के लिए 3 माह का शुल्क माफ करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त खो-खो प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को भी शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर पीटी अध्यापक, आदर्श तिवारी, सुजीत पटेल, अभिषेक चौहान सहित शिक्षक सुशील कुमार, विजय कुशवाहा, शिवेन्द्र प्रकाश, संजीव सिंह, नीतीश गुप्ता, गुलाब गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश यादव तथा शिक्षिकाएं रिपिका, निधि, पूजा, शीतल, रीमा, अंजली, रोशनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।