छितौनी इण्टर कॉलेज, छितौनी की वार्षिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

कुशीनगर खड्डा क्षेत्र में नगर पंचायत छितौनी के छितौनी इण्टर कालेज में शनिवार को दो दिवसीय 67वीं वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्जन के बाद सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया। वही? विदालय के प्रबन्ध समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय एंव प्रहलाद मौर्या द्वारा विदालय का झण्डारोहण कराने के बाद ने छात्रा आंचल गुप्ता को मिशाल जुलुस थमाया। जो अनुराधा, अंशु चौहान व आचल सिंह ने पूरे खेल मैदान में मिशाल जुलुस लेकर दौडे। फिर अतिथि श्री उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर दौड का शुभारम्भ किया। सीनियर वर्ग व जूनियर बालक वर्ग के 200 मीटर दौड के साथ 200 मीटर जूनियर वर्ग के बालिका ने दौड की? प्रतियोगिता हुई । जिसमें सीनियर वर्ग 200 मीटर दौड में अमरजीत गौतम कक्षा- 11 प्रथम, अभिषेक गिरी कक्षा- 10 को द्वितीयव नूर मोहम्मद कक्षा- 11 तृतीय स्थान प्राप्त किये। जूनियर वर्ग 200 मीटर में बालक में प्रथम स्थान रंजीत कक्षा- 9 , द्वितीय स्थान?अब्दुल कुदुश कक्षा- 9 व तृतीय स्थान विवेक चौहान कक्षा- 7 ने पाया। 200 मीटर जूनियर वर्ग बालिका में? प्रथम स्थानअंशु चौहान कक्षा- 9, द्वितीय स्थान आंचल सिंह व तृतीय स्थान खुशी यादव कक्षा- 7 ने स्थान प्राप्त किया।400 मीटर सीनियर वर्ग बालिका में प्रथम स्थान गोल्डी चौहान कक्षा- 12, द्वितीय स्थान संजना गुप्ता कक्षा- 11 व तृतीय स्थान आचंल गुप्ता कक्षा- 10 ने स्थान पक्का किये। इसके साथ 100 मीटर दौड, लम्बी कुद, ऊची कुद, गोला फेक, भाला फेक, खो- खो , क्रिकेट , रंगोली प्रतियोगिता आदि की आयोजन चल रहा था।जिनको अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कक्षा- 11 की टीम विजेता रही , वही उपविजेता कक्षा -10 की टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। रंगोली में कुल 21 टीमे प्रतिभाग की, तथा मेहदी में 17 समूह में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र व कैप पहना कर स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजकिय हाईस्कूल कटाई भरपुरवा के प्रधानाचार्य उदल कुमार, पीटी अध्यापक सत्येन्द्र कुमार सिंह, आर्दश तिवारी, सुजित पटेल, अभिषेक चौहान समेत अध्यापक सुशील कुमार,विजय कुशवाहा, शिवेन्द्र प्रकाश, गुलाब गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश यादव, नीतीश गुप्ता, रिपिका, निधि, पूजा, शीतल , रीमा आदि उपस्थित रहे।