पौष पूर्णिमा पर शिव–पार्वती मंदिर में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का हुआ आयोजन

पूरनपुर। कुर्रैया खुर्द कला गाँव स्थित पौराणिक शिव?पार्वती मंदिर में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सहभागिता की।
मंदिर के महंत सन्नू शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ कराया। पाठ के दौरान मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के वातावरण से सराबोर रहा। कार्यक्रम में योगेश कुमार, राकेश देवल, अवधेश देवल, विकास देवल, हरिओम देवल, रवि देवल, लकी देवल तथा उमेश देवल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सुंदरकांड पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजेश देवल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।