हनुमान मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

सुरेरी- स्थानीय पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए हनुमान जी के मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम शनिवार को थाना क्षेत्र के कसेरू स्थित हनुमान मंदिर की भूमि पर कब्जा कर शांति भंग की आशंका उत्पन्न कर रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 170,126,135 के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपित तेईस वर्षीय रोशन कुमार पुत्र रामजियावन, निवासी ग्राम दूबेपुर, थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर 31 वर्षीय केहर कुमार गौतम पुत्र इन्द्रजीत, निवासी ग्राम दूबेपुर, थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर को उपजिला मजिस्ट्रेट मड़ियाहूं के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार जौनपुर भेज दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया की सार्वजनिक धार्मिक स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा और शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक लाल मोहर राम,उपनिरीक्षक नंदलाल चौबे,हेड कांस्टेबल मुख्तार खां तथाहेड कांस्टेबल मुकेश सिंह शामिल रहे।