अवैध शराब संग सुरेरी पुलिस ने एक को दबोचा मुकदमा दर्ज पुलिस की सक्रियता की रही चर्चा।


सुरेरी (जौनपुर) नववर्ष के पहले ही दिन अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सुरेरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में थाना सुरेरी पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीते गुरुवार 1 जनवरी 2026 को देहुआं नहर पुलिया के पास दबिश दी। पुलिस ने मौके से एक गड्ढे में छिपाकर रखी गई 20 पाउच (करीब 4000 एमएल) अवैध देशी शराब बरामद की।
इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त बेचन पटेल पुत्र शिरोमणि पटेल, निवासी ग्राम देहुआं, थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर 50 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ थाना सुरेरी पर मु.अ.सं. 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र एवं कांस्टेबल हिमांशु राव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।