भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर की पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से एक ड्रोन और चार किलो हेरोइन बरामद हुई है।

तीन तस्कर गिरफ्तार....

पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने रावला के गांव 21 KND की रोही में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों की पहचान अनूपगढ़, घड़साना और हनुमानगढ़ के निवासी के रूप में हुई है।

ड्रोन और हेरोइन बरामद....

पुलिस और बीएसएफ ने कार्रवाई के दौरान एक ड्रोन और चार किलो हेरोइन बरामद की है। इससे बड़े खुलासे होने की संभावना है।

पकड़े गए तस्करों से पूछताछ....

पकड़े गए तीनों तस्करों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं। एसपी अमृता दुहन भी मौके पर पहुंच रही हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की कार्यवाही....

इस कार्रवाई से सीमा पर तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई हैं।