भाषा की गलती से स्टूडेंट्स, कॉलेज कन्फ्यूज: हेमचंद्राचार्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में गड़बड़ी, इंग्लिश की जगह ''थाई'' भाषा में टेक्स्ट

भाषा की गलती से स्टूडेंट्स, कॉलेज कन्फ्यूज: हेमचंद्राचार्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में गड़बड़ी, इंग्लिश की जगह ''थाई'' भाषा में टेक्स्ट।

हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी (HNGU) की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी मिलने के बाद नॉर्थ गुजरात के हजारों स्टूडेंट्स और कॉलेज कन्फ्यूज हो गए हैं।

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की डिटेल्स गुजराती या इंग्लिश की जगह अनजान ''थाई'' भाषा में दिख रही हैं। यूनिवर्सिटी के IT डिपार्टमेंट ने हाल ही में वेबसाइट को मेंटेन करने के लिए 5 एम्प्लॉई हायर किए हैं। हालांकि, वेबसाइट में इस मुख्य और लंबे समय से चली आ रही गड़बड़ी को ठीक करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है।

एक स्टूडेंट ने कहा कि इन गड़बड़ियों की वजह से स्टूडेंट्स को ज़रूरी अनाउंसमेंट जैसे एकेडमिक टाइमटेबल, छुट्टियां या यूनिवर्सिटी की ज़रूरी अनाउंसमेंट के बारे में जानकारी मिलने में मुश्किल हो रही है और उन्होंने मांग की कि वेबसाइट की भाषा को तुरंत सुधारा जाए और इसे ठीक से मॉनिटर और अपडेट किया जाए।