समी-राधनपुर हाईवे पर कार पलटी: ड्राइवर के स्टीयरिंग से कंट्रोल खोने के बाद हुआ हादसा।

समी-राधनपुर हाईवे पर कार पलटी: ड्राइवर के स्टीयरिंग से कंट्रोल खोने के बाद हुआ हादसा।

समी-राधनपुर हाईवे पर खोडियार होटल के पास देर रात एक कार पलट गई। ड्राइवर के स्टीयरिंग से कंट्रोल खोने के बाद यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, सामी की तरफ से आ रही कार के ड्राइवर ने अचानक स्टीयरिंग से कंट्रोल खो दिया। जिससे कार गलत साइड में जाकर पलट गई। हादसे की खबर मिलते ही खोडियार होटल का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा।

स्टाफ ने कार की खिड़की तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। खुशकिस्मती से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, पता चला है कि कार को काफी नुकसान हुआ है।