हरदोई में वेल्डिंग के दौरान बाइक में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई राख, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के मटियामऊ गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक की वेल्डिंग कराते समय अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर मौजूद लोग घबरा गए और आसपास धुआँ फैल गया।
घटना के अनुसार, ग्रामीण अपने मकान के बाहर बाइक की वेल्डिंग करवा रहा था। इसी दौरान स्पार्क से पेट्रोल टैंक के पास आग लग गई। अग्नि की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। स्थिति बिगड़ती देखकर आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टी, मिट्टी और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
गांववालों की तत्परता के बावजूद आग पर काबू पाने में लगभग 20 मिनट का समय लग गया। गनीमत रही कि आग किसी घर या अन्य वाहनों तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि बाइक पूरी तरह खाक हो गई।
सूचना पर मल्लावां पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि यह पूरी तरह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। वेल्डिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न होने से आग लगी। ग्रामीणों ने बताया कि धूप और सूखे मौसम में इस तरह की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वेल्डिंग या किसी भी अग्नि-संबंधी कार्य के दौरान पूरी सावधानी रखें और आसपास पानी या अग्निशमन के साधन अवश्य रखें। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ ही सतर्कता भी बढ़ गई है।