हरदोई में ट्रक ने दरोगा को मारी टक्कर, घटना CCTV में हुई कैद, पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर किया 20 हजार का चालान

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ चुंगी चौराहे पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैफिक जाम को नियंत्रित कर रहे एक पुलिस दरोगा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना का 29 सेकेंड का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, भीड़ और जाम के चलते चौकी इंचार्ज बासु कुमार सिंह जाम खुलवाने के लिए चौराहा के बीच खड़े थे। उनके हाथ में वायरलेस था। इसी दौरान बिलग्राम रोड से आ रहा एक ट्रक अचानक उनके पास मुड़ा और हॉर्न बजाए बिना सीधे उन्हें टक्कर मार दी। दरोगा लड़खड़ाए लेकिन बच गए, अन्यथा ट्रक के पहियों के नीचे आने का खतरा था। टक्कर से बासु के कंधे और घुटने में चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
ट्रक चालक घटना के बाद भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि जाम और मोड़ की वजह से दरोगा दिखाई नहीं दिए थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ ₹20,000 का चालान काटा।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि हादसा जाम खुलवाने के दौरान हुआ। चालक पर पहले से कोई संगीन मामला नहीं था, इसलिए चालान कर छोड़ दिया गया।
घटना ने मानवीय और सुरक्षा-प्रशासनिक स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों ने पुलिस की सुरक्षा व ट्रक चालकों की जिम्मेदारी की पुनरावलोकन की मांग की है।