हरदोई में भैंस चोरी गैंग पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में दो और आरोपी ढेर, ₹25,000 का था इनाम

हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भैंस चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए अंतर्जनपदीय गैंग के दो और अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग तहरीरों पर कुल 12 भैंस चोरी के मामलों में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठन के साथ ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
19 नवंबर को ग्राम जसईपुर में सुरेश पुत्र सरजू प्रसाद की चार भैंसें चोरी हुई थी। इसके बाद 25 नवंबर को ग्राम पिपरी के राजकुमार की तहरीर पर पांच और 1 दिसंबर को कृष्णकुमार की तहरीर पर तीन भैंस चोरी का मामला दर्ज हुआ। सभी मामलों में थाना बेनीगंज पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए।
आरोपियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना टडियावां पुलिस अहरौरी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक वैगनआर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन भगा दिया। पुलिस ने पीछा करते हुए ग्राम शंकरपुर के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी सलमान पुत्र उस्मान उर्फ इशरार निवासी अकोहरा, थाना सिधौली, सीतापुर तथा कल्लू पुत्र चिराग अली निवासी सरौरा कला, थाना कमलापुर, सीतापुर दाएं पैर में गोली लगने से घायल हुए। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर उपचार हेतु सीएचसी टडियावां ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक वैगनआर कार, दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए।
सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान ने बताया कि अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई जारी है। इसी गैंग के दो आरोपी फुरकान और शराफत को बेनीगंज पुलिस पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।