गुलाबबाड़ी फाटक पर आरयूबी निर्माण हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा

अजमेर- मदार खंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 44 जिसे गुलाबबाड़ी फाटक के नाम से भी जाना जाता है, पर आरयूबी निर्माण हेतु एलएचएस स्थापित करने का कार्य किया जाना है। इस हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है, इस कारण इस खंड पर दिनांक 11 व 12 दिसंबर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। दिनांक 11 दिसंबर को 9 बजे से 11बजे तक तथा दिनांक 12 दिसंबर को 7.15 बजे से 19.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा ।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव के अनुसार इस दौरान रेल यातायात निम्न प्रकार से प्रभावित रहेगा।

रद्द गाड़ियां-(प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 19735 जयपुर- मारवाड़ जँ एक्सप्रेस दिनांक 12 दिसंबर 2025

2. गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन- जयपुर एक्सप्रेस दिनाँक 12.12. 2025

आंशिक रूप से रद्द गाड़ियां

( प्रारंभिक स्टेशन की दिनाँक)

1. गाड़ी संख्या 59602 मारवाड़ जंक्शन- अजमेर पैसेंजर दौराई -अजमेर के मध्य रद्द दिनांक 12.12.25

2. गाड़ी संख्या 59601 अजमेर -मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर अजमेर -दौराई के मध्य रद्द दिनांक 12.12.2025

प्रारंभिक स्टेशन व टर्मिनेटिंग स्टेशन प्रभावित गाड़ियां

1.गाड़ी संख्या 12978 अजमेर -एर्नाकुलम एक्सप्रेस दिनांक 12.12.25 को दौराई से रवाना होगी मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

2. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर -सियालदह एक्सप्रेस दिनांक 12.12.25 को दौराई से रवाना होगी और मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

3. गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी- अजमेर जो जम्मू तवी से 11.12.2025 को रवाना होगी वह हटूंडी स्टेशन तक जाएगी, इसका मदार जँ और आदर्श नगर पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

4. गाड़ी संख्या 12413 अजमेर -जम्मूतवी दिनांक 12.12.25 को हटूंडी से रवाना होगी और इसका आदर्श नगर और मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

5. गाड़ी संख्या 12195 आगरा फोर्ट -अजमेर एक्सप्रेस जो आगरा फोर्ट से दिनांक 12.12.25 को रवाना होगी वह नसीराबाद तक जाएगी और इसका मदार जंक्शन और आदर्श नगर पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

6. गाड़ी संख्या 12196 अजमेर -आगरा फोर्ट दिनांक 12.12. 25 को नसीराबाद से रवाना होगी, इसका आदर्श नगर व मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

7. गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर अजमेर जो दिनांक 11.12.25 को जबलपुर से रवाना होगी वह दौराई स्टेशन तक जाएगी इसका मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है ।

8. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर -जबलपुर दिनांक 12.12.25 को दौराई स्टेशन से रवाना होगी इसका मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

9. गाड़ी संख्या 12983 अजमेर- चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 12.12.25 को दौराई स्टेशन से रवाना होगी इसका मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।

10. गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर -अजमेर जो अमृतसर से 11.12. 25 को रवाना होगी वह मदार जंक्शन तक ही आएगी अर्थात मदार- अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।

रीशेड्यूल ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर -अजमेर दिनांक 11.12.2025 को प्रारंभिक स्टेशन सोलापुर से 2 घंटे लेट रवाना होगी

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर -काठगोदाम एक्सप्रेस जो दिनाँक 12.12.25 को जैसलमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग की बजाय वाया जोधपुर-मेड़ता रोड- फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होते हुए जाएगी। इस गाड़ी का मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना नारनौल और ऐलनाबाद में अतिरिक्त ठहराव होगा।

2. गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम -जैसलमेर जो दिनांक 11.12. 25 को काठगोदाम से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग की बजाय रेवाड़ी- रींगस - फुलेरा- मेड़ता रोड- जोधपुर होते हुए जाएगी और अटेली, नारनौल, नीम का थाना, रींगस, फुलेरा कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना और मेड़ता रोड में अतिरिक्त ठहराव करेगी।

3. गाड़ी संख्या 09721 जयपुर- उदयपुर स्पेशल दिनांक 12.12.25 को वाया मदार- आदर्शनगर बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार, आदर्श नगर में ठहराव होगा।

4. गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता- अजमेर दिनांक 12.12.25 को मदार -आदर्श नगर बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार, आदर्श नगर में अतिरिक्त ठहराव होगा ।

5. गाड़ी संख्या 12719 जयपुर -हैदराबाद दिनांक 12.12.25 को मदार- आदर्श नगर बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार- आदर्श नगर में अतिरिक्त ठहराव होगा ।

6. गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर -एक्सप्रेस दिनाँक 12.12.25 को आदर्श नगर -मदार जंक्शन बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार जंक्शन, आदर्श नगर पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

7. गाड़ी संख्या 12992 जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस दिनाँक12.12.25 को मदार- आदर्श नगर बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार जंक्शन, आदर्श नगर पर अतिरिक्त ठहराव करेगी ।

8. गाड़ी संख्या 20979 उदयपुर -जयपुर दिनांक 12.12.25 को आदर्शनगर- मदार जंक्शन बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और आदर्श नगर, मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

9. गाड़ी संख्या 20980 जयपुर -उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 12.12.25 को मदार जंक्शन- आदर्श नगर बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार जंक्शन व आदर्श नगर पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

10. गाड़ी संख्या 19606 उदयपुर-मदार जंक्शन दिनांक 12.12.25 को आदर्श नगर- मदार जंक्शन बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और आदर्श नगर, मदार जंक्शन पर ठहराव करेगी।

11. गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस जो दिनांक 11.12.25 को श्री गंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मदार जंक्शन दौरे बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और मदार, आदर्श नगर पर ठहराव करेगी।

12. गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर जो दिनांक 11.12.25 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और दौराई, मदार जंक्शन में अतिरिक्त ठहराव होगा।

13. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 11.12.25 को पोरबंदर से रवाना होगी वह दौराई- मदार जंक्शन बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और दौराई, मदार जंक्शन में अतिरिक्त ठहराव होगा।

14. गाड़ी संख्या 19411 गांधीनगर कैपिटल- दौलतपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 12.12.25 को गांधीनगर कैपिटल से रवाना होगी वह दौराई- मदार बाईपास लाइन होते हुए जाएगी और दौराई-मदार जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।