पैंथर्स और किंग्स 11 की धमाकेदार जीत, फाइनल 7 दिसंबर को

अजमेर ( राहुल कुमार वर्मा ) अजमेर के चंद्रवरदाई स्टेडियम में रविवार को इंटर मीडिया क्रिकेट के आखिरी लीग मैच खेले गए।

पहले मुकाबले में पत्रकार पैंथर्स ने दबंग पत्रकार को 132 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में हरा दिया। सबसे अधिक रन राहुल गोयल ने बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

दूसरे मैच में किंग्स 11 मीडिया ने जॉर्नलिस्ट रॉयल्स पर 192 बनाम 159 रन से जीत दर्ज की। अभिनव कोहली (92 नाबाद) और शुभम विश्वकर्मा (80) ने शानदार पारियां खेलीं। अभिनव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कार्यक्रम में अनिता भदेल, कल्पना, अनीता सिंह, नीरज जैन, विक्रम सिंह, रचित कच्छावा और कपिल व्यास मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबला 7 दिसंबर को पत्रकार पैंथर्स और दबंग पत्रकार के बीच खेला जाएगा।