भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एवं कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता रेलसेवाओं का पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एवं कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता रेलसेवाओं का पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

दिनांक 19.12.25 से 02.01.26 तक 02 मिनट का करेगी ठहराव*

रेलवे द्वारा श्री गुरू गोविन्द सिंह महाराज जी की 359 वीं जन्म जयंती के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवाओं का दिनांक 19.12.25 से 02.01.26 तक पटना साहिब स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया

1.गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.12.25 से 02.01.26 तक पटना साहिब स्टेशन पर 16.55 बजे आगमन एवं 16.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19.12.25 से 02.01.26 तक पटना साहिब स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन एवं 10.02 बजे प्रस्थान करेगी।

2.गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.12.25 से 02.01.26 तक पटना साहिब स्टेषन पर 20.54 बजे आगमन एवं 20.56 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19.12.25 से 02.01.26 तक पटना साहिब स्टेशन पर 05.34 बजे आगमन एवं 05.36 बजे प्रस्थान करेगी।