पूर्णिमा पर ओमघाट मे हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान ।

फतेहपुर । गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया । भाजपा किसान मोर्चा के भिटौरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि हम सब का दायित्व है मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखना और गंगा नदी को गंदा न करें । अंत मे डीपीओ ज्ञान तिवारी ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के डॉ आर.पी. दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, जितेंद्र सिंह , लक्ष्मी सिंह, उर्मिला तिवारी, प्रतिभा यादव, पुष्पा गुप्ता,प्रांशु रस्तोगी, विवेक दुबे अंश तिवारी, माधव दीक्षित, अहम शर्मा ,सुमित दीक्षित, शिवम मिश्रा आर्यन मिश्रा मौजूद रहे।