पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मृतक लेखपाल के परिजनों से की मुलाकात

परिजनों ने कार्रवाई व आर्थिक सहायता की रखी मांग

बिंदकी/फतेहपुर। लगभग छह दिन पूर्व आत्महत्या करने वाले लेखपाल के परिजनों से सोमवार को भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुलाकात की। इस दौरान मृतक की मां व बहन भावुक हो उठीं। उन्होंने आरोपित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा आर्थिक सहायता व नियुक्ति की मांग रखी। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे मृतक लेखपाल सुधीर कुमार कोरी के घर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने कहा कि वे निष्पक्ष जांच और न्यायपूर्ण कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं। परिजनों का कहना है कि घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने और एक सदस्य को उपयुक्ततानुसार रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और शासन स्तर से संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि करीब छह दिन पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों तथा लेखपाल संघ ने दावा किया था कि यह कदम कथित कार्यदबाव के कारण उठाया गया। दावा किए जाने के बाद, आश्वासन मिलने पर लगभग 29 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र कुमार निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष खजुहा रोहन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान खजुहा अरविंद सोनी सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।