चौथी सहायता धनराशि संदीप कुमार को सौंपकर मानवता परिवार ने जगाई सबमें सुरक्षा की उम्मीद

मानवता परिवार द्वारा 42641 की चौथी सहायता धनराशि की प्रदान

एक्सीडेंटल इलाज की चौथी मदद के साथ कुल 184675 रुपए की मदद की गयी अब तक

संदीप कुमार MP001469 जिला- फतेहपुर उत्तर प्रदेश। मानवता परिवार के वैलिड सदस्य होने के कारण एक्सीडेंटल में जीभ काटने खर्च की गई संपूर्ण धनराशि 42641 रुपए संदीप कुमार को उपलब्ध कराई गई। मानवता परिवार में मात्र ₹200 के वार्षिक शुल्क पर सामान्य एक्सीडेंट में ₹100000 की एक्सीडेंटल इलाज हेतु सहायता प्रदान की जाती है।इसके साथ ही मानवता परिवार से जुड़े हुए किसी सदस्य की मृत्यु होने पर ;100% अपंगता ,विकलांगता होने मानवता परिवार के सदस्य मिलकर 50 लाख तक की सहायता तथा गंभीर बीमारी में एवं गंभीर एक्सीडेंट में 10 लाख रुपए तक की सहायता आपसी सहयोग से उपलब्ध करायी जाती है।मानवता परिवार के संस्थापक हिमांशु कुमार ने बताया कि "यह मानवता परिवार द्वारा एक्सीडेंट इलाज के लिए दी जाने वाली चौथी सहायता है। इससे पूर्व राजेश कुमार को जुलाई माह में 26034 रु , सुनील अग्रहरि को 36000 रुपए, प्रेम कुमार को 80000 की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। अब तक कुल 184675 रुपए की मदद हो चुकी है।मानवता परिवार में जुड़ने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक हो, उम्र 18 से 62 वर्ष हो ऐसा कोई भी नागरिक मानवता परिवार का सदस्य बन सकता है एक दूसरे की सहायता करके लाभ प्राप्त कर सकता है।
मानवता परिवार में जुड़ने के लिए वेबसाइट एवं हेल्पलाइन में फोन करके व्यक्ति संस्था की सदस्यता प्राप्त कर सकता है।इस अवसर पर मानवता परिवार डायरेक्टर हिमांशु कुमार, मंडल प्रभारी अभिलाष कुमार फतेहपुर के संरक्षक शिव पटेल , जिला प्रभारी, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार अग्रहरी, फहीम जी ,सदस्य अंकित गुप्ता,मोहम्मद आमिर ,संदीप कुमार, अनुराग व परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।