ब्लूमिंगडेल स्कूल के होनहार छात्र अमन सिंह ने अपने सपनों की ऊँची उड़ान भरते हुए एन०डी०ए० में फ्लाइंग ऑफिसर पद हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया

ब्लूमिंगडेल स्कूल

बदायूँ

ब्लूमिंगडेल स्कूल के होनहार छात्र अमन सिंह ने अपने सपनों की ऊँची उड़ान भरते हुए एन०डी०ए० में फ्लाइंग ऑफिसर पद हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन कर दिया है। अमन सिंह प्रारंभ से ही अत्यंत प्रतिभाशाली रहे हैं। उनकी पहचान एक अनुशासन प्रिय, व्यवहारिक छात्र के रूप में हो रही है। सन् २०२२ में विज्ञान वर्ग में 98%, अंक प्राप्त कर उन्होंने अपनी योग्यता प्रमाणित कर दी थी। जिस वर्ष उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की उसी वर्ष ही अमन ने प्रथम प्रयास में ही एन0डी0ए0 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया था। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार से सफलता की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा अमन सिंह को सम्मानित किया गया। गया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने कहा कि यदि विद्याथियों में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ललक हो तो वो हर परिस्थिति का सामना कर अपनी मंजिल तक अवश्य पहुँचते हैं जैसा कि अमन ने कर दिखाया।

इस मौके पर फ्लाइंग ऑफिसर पद पर नियुक्त छात्र ने अपनी सफलता एवं संघर्षांे के विषय में विचार अभिव्यक्त किए, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य सहयोगियों को देते हुए उन्हें भी प्रेरित किया। इस मौके पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, एन०सी०सी0 लेफ्टिीनेंट अपर्णा यादव एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें इस अभूतपूर्व सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सुअवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा