नगर पंचायत दहगवां में चल रहे माधव किसान मेला नुमायश व दंगल में श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया

नगर पंचायत दहगवां में चल रहे माधव किसान मेला नुमायश व दंगल में श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया

बदायूं जिले के नगर पंचायत दहगवां बदायूं में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल में कई तरह के अनेकों प्रोग्राम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में लगे हुए हैं जिसमें क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के आनंद के लिए मनोरंजन के भी साधन लगाए जाते हैं जिससे क्षेत्र की जनता सुबह से लेकर शाम तक ढोला, शेखचिल्ली, देहाती प्रोग्राम सहित कई प्रकार के साधन लगाए जाते हैं जिसको देखने के लिए भीड़ भाड़ रहती है मेला मालिक मयंक गुप्ता मेला संरक्षक नरेश चंद्र गुप्ता मेला चौधरी जफर सैफी की कड़ी मेहनत और लगन के साथ मेले की व्यवस्था में लगे रहते है जिससे कि मेले में आने वाले क्षेत्रवासियों को शांति पूर्वक के साथ मेले का आनंद ले सके और खरीदारी भी कर सके मेला मालिक मयंक गुप्ता ने बताया कि मेले कई तरह के धार्मिक प्रोग्रामों का आयोजन भी किया जाता है जैसे कि श्री रामलीला,का आयोजन मंच पर किया गया था इसी क्रम में आज श्री रामबरात की रैलीभी बड़े धूमधाम के साथ निकाली गईजिसमें नरेश चंद्र गुप्ता मेला मालिक मयंक गुप्ता जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता ने श्री गणेश जी की मूर्ति पर तिलक लगाकर रामबरात रैली का शुभारंभ किया इस मौके पर मेला मालिक मयंक गुप्ता मेला संरक्षक नरेश चंद्र गुप्ता मेला चौधरी जफर सैफी जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता हरीश गुप्ता लोकमान गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे