माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के दूसरे दिन हुई 40 कुश्ती जिसमे 20  कुश्ती बराबरी पर छूटी

माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के दूसरे दिन हुई 40 कुश्ती जिसमे 20 कुश्ती बराबरी पर छूटी

सबसे महंगी कुश्ती राजेश सैमरा और शेक जलालाबाद की हुई जो की बराबरी पर छूटी

दहगवां । नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व् दंगल के दूसरे दिन दूर दराज से आये पहलवानो ने जोर अजमाइश कर 40 कुश्तिया मारकर मेले का नाम रोशन किया
मेला मालिक मयंक गुप्ता ने पहलवानो के हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया
महिला बाल पहलवान आरती बुलंदशहर ने मोहित कादरवाड़ी के बीच हुई जो की बराबर रही
उसके बाद नवनीत जिजोड़ा ने सनी सिरावली और तालेवर उमरा ने पवन कदराबाद को जोरदार पटखनी दी
इसके बाद आरिस जलालाबाद ने भूरा अरनी को और शाकिर जलालाबाद ने बसीम शेखपुर को हार का मुँह दिखाया
इसके बाद ओमवीर आगरा ने सोनू मथुरा को और रिंकू अलीगढ ने रवि ज़ेवर को घुल चटा दी
इसके बाद अर्जुन जिजोड़ा ने काका अकसोली को और वंटी हाथरस ने विष्णु आउलखेड़ा को पराजित किया

इसी तरह दंगल में दूसरे दिन 40 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया।

इस मौक़े पर मेला मालिक मयंक गुप्ता,युवा नेता विश्वजीत गुप्ता,नरेश चन्द्र गुप्ता, पिंटू मोदी, ललतेश शाक्य,आदि लोग मौजूद रहे
फोटो लाइन