चौबेपुर पुलिस की सक्रियता से मिले 07 खोए मोबाइल,पीड़ितों ने जताया आभार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर (महेश प्रताप सिंह)। शुक्रवार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से की गई तकनीकी ट्रैकिंग एवं सतत प्रयास से खोए हुए 07 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए। थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन को विधिक औपचारिकताओं के उपरांत मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। मोबाइल प्राप्त होने पर युवक के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई तथा उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने बताया कि यदि आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है, तो आप CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हैं तथा बरामदगी की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं।