इज्जतनगर मंडल की कौनसी ट्रेन,अस्थाई रूप से मार्ग विस्तार अछनेरा तक किया गया है! देखिए....

इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 55339 कासगंज-मथुरा जं0 सवारी गाड़ी का 28 फरवरी,2026 तक तथा ट्रेन संख्या 55340 मथुरा जं.-कासगंज सवारी गाड़ी का 01 मार्च,2026 तक अस्थाई रूप से मार्ग विस्तार अछनेरा तक किया गया है।

मार्ग विस्तार के फलस्वरूप ट्रेन संख्या 55339 कासगंज-अछनेरा सवारी गाड़ी 28 फरवरी,2026 तक कासगंज से 21.25 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रूकते हुये मथुरा जं. से 23.50 बजे, दूसरे दिन भैंसा से 00.15 बजे तथा परखम से 00.27 बजे छूटकर अछनेरा 01.00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 55340 अछनेरा-कासगंज सवारी गाड़ी 01 मार्च,2026 तक अछनेरा से 04.20 बजे प्रस्थान कर परखम से 04.35 बजे, भैंसा से 04.47 बजे तथा मथुरा जं. से 05.45 बजे छूटकर निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रूकते हुये कासगंज 08.40 बजे पहुँचेगी।