रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की जाता है कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पूरे ट्रैक रिन्यूअल के काम हेतु 60 दिनों के ब्लॉक

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की जाता है कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पूरे ट्रैक रिन्यूअल के काम हेतु 60 दिनों के ब्लॉकके कारण गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है।

क्रं. सं. गाड़ी सं. स्टेशन से?तक दादर/बोरीवली पर वर्तमान समय दादर/बोरीवली पर संशोधित समय रिमार्क

1 22210 हजरत निजामुद्दीन-मुम्बई सेन्ट्रल 15:28 पासिंग 15:50 तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक बुधवार और रविवार को दादर स्टेशन तक जाएगी

2 09186 कानपुर अनवरगंज -मुम्बई सेन्ट्रल 20:32 पासिंग 20:55 तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक मंगलवार को दादर स्टेशन तक जाएगी

3 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल 20:32 पासिंग 20:55 तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक शुक्रवार को दादर स्टेशन तक जाएगी

2.रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि देहरादून यार्ड और ब्रिज नंबर 39, 57, 1286 और 1263 पर लोको पिट साइडिंग के काम के कारण ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन -

क्रं. सं. गाड़ी सं. स्टेशन से?तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन

1 14113 सूबेदारगंज-देहरादून 07.12.25 से 09.12.25 03 लक्सर तक ही जाएगी

2 14114 देहरादून-सूबेदारगंज 08.12.25 से 10.12.25 03 लक्सर से ही चलेगी

गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग

क्रं. सं. गाड़ी सं. स्टेशन के मध्य प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे मिनट में

1 14114 देहरादून -सूबेदारगंज 08.12.25 01 देहरादून से 120 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी।