CG Education Department - JD-DEO कार्यालय शनिवार-रविवार को भी खुले रहेंगे कार्यालय, डीपीआई ने जारी किया आदेश

रायपुर 3 दिसंबर 2025। DPI ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जेडी को नया निर्देश जारी किया है। डीईओ-जेडी को आदेशित किया गया है कि वो शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुला रखेंगे। दरअसल शीतकालीन सत्र के मद्देनजर ये निर्देश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा का प्रश्न समय सीमा में प्रस्तुत किया जाना है, ऐसे में विधानसभा के उत्तर तैयार करने के लिए शनिवार-रविवार को कार्यालय खुला रखा जाये।