एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत, साथी घायल

फर्रुखाबाद - बाइक सवार दो साथियों को एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को निजी वाहन के द्वारा लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया|थाना राजेपुर के ग्राम भुड़िया भेड़ा निवासी 24 वर्षीय अनुज प्रताप सिंह उर्फ जीत पुत्र जितेंद्र सिंह अपने साथी 21 वर्षी शोभित पुत्र सुनील शुक्ला के साथ बाइक से राजेपुर जा रहे थे, इस दौरान थाना राजपुर क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर स्थित नासा नाला के निकट एक एम्बुलेंस नें बाइक सबार दोनों युवकों के टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनों को एक निजी वाहन से पुलिस नें लोहिया अस्पताल भेजा, जहां ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी नें अनुज प्रताप को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल शोभित को उपचार के लिए भर्ती किया गया, मृतक का अभी एक साल पूर्व रानी सिंह से विवाह हुआ था, दुर्घटना की खबर से मृतक की पत्नी रानी सिंह, माँ प्रभा देवी का रों-रों कर बुरा हाल हो गया, मृतक अनुज प्रताप दो भाईयों में छोटा था, बड़ा भाई अभय व बहन स्वीटी है | मृतक के पिता जितेंद्र सिंह तहसील अमृतपुर में अधिवक्ता के पास लिपिक का कार्य करते हैं| प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार नें बताया की जाँच की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगी|